Virendra Sehwag picks 3 best Test Innings of 2019, Ben Stokes, Kusal Perera,Warner| वनइंडिया हिंदी

2019-12-26 344

Virendra Sehwag picks three best test innings of year 2019. Sehwag picked up kusal perera's 153 not out against South africa this year in durban test. It was one of the best knocks of Test cricket. Second was Ben Stokes innings. Ben Stokes delivered a match winning knock of 135 not out in Headingley this year. And David warner's 335 against Pakistan was also the highlights of 2019.

साल 2019 को बाय बाय कहने का टाइम आ गया है. कुछ ही दिनों हम नए साल में प्रवेश करने वाले हैं. लेकिन, इस साल क्रिकेट में बहुत कुछ घटा. कई बेहतरीन पारियां, कई बड़े और रोमांचक मैच हमलोगों ने देखे। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल की तीन बेहतरीन टेस्ट पारियों का जिक्र किया है. आइये एक-एक करके हम सहवाग के द्वारा पसंद की गयी उन तीन पारियों के बारे में आपको बताते हैं. वीरू ने सबसे पहले कुसल परेरा की नाबाद 153 रनों की बात की. कुसल परेरा ने डरबन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को अकेले दम पर हरा दिया था, कुसल की पारी की सबसे खास बात यह भी थी कि उन्होंने निचले क्रम के पांच खिलाड़ियों के साथ 194 रन की साझेदारी की थी. जबकि आखिरी दो विकेटों के साथ 89 रन की.

#VirendraSehwag #VirendraSehwagcricbuzz